Noida Software Engineer Death:- मौत से जूझता रहा इंजीनियर, सिस्टम खामोश क्यों? | ABP News
निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से ग्रेटर नोएडा के युवा इंजीनियर युवराज की मौत हो गई...गड्ढे में गिरकर जान गंवाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज के पिता ने कई सवाल उठाए हैं...कहा है अगर थोड़ा-सा भी सपोर्ट मिल जाता तो उनके बेटे की जान बचाई जा सकती थी...उनका बेटा जिंदगी बचाने के लिए करीब ढाई घंटे तक संघर्ष करता रहा...मौत से लड़ता रहा है...युवराज ने बहुत हिम्मत दिखाई...फोन से अपने पिता को बताया कि उसके साथ क्या हो गया है...वो कैसे डूब रहा है...खुद की जान बचाने के लिए वो कार से बाहर भी आ गया..और कार की छत पर लेट गया...मदद के इंतजार में...आनन-फानन में पिता पहुंचे...पुलिस और फायर ब्रिगेड भी आ गई...लेकिन बिना उचित संसाधनों के साथ...दो घंटे तक इस चीज के इंतजाम नहीं कर पाए कि पानी से भरे गड्ढे में गिरी एक कार और उसमें सवार व्यक्ति को कैसे बचाया जाएगा...बिना प्लानिंग और तैयारी के घटनास्थल पर पहुंच गए...और उसका नतीजा ये हुआ है कि युवराज की मौत हो गई...


























