एक्सप्लोरर
Love Reduces Heart Attack: जानें क्या हैं दिल लगाने के फायदे , रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली बात
Love : प्यार में पड़ने के बाद आप एक अलग ही सुख की अनुभुति करते हैं. प्यार आपके अंदर कई तरह के बदलाव भी लेकर आता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Love Reduces Heart Attack: किसी से प्यार करना या किसी पर दिल हार जाना आजकल युवाओं के लिए आम बात है. प्यार में पड़ने के बाद आपके शरीर के अंदर कई तरह के बदलाव आते हैं. आप पहले से ज्यादा खुश रहते हैं, आपके स्वभाव में भी काफी नरमी आ जाती है. इतना ही नहीं आप रिलेशनशिप में आने के बाद कई तरह के बुरी आदतों को भी छोड़ देते हैं.
ऑक्सीटोसिन हार्मोन का होता है उत्पादन
हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने यह भी खुलासा किया कि प्यार में पड़ना दिल की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. शोध फ्रंटियर्स इन सेल एंड डेवलपमेंट बायोलॉजी जर्नल में छपी रिपोर्ट से पता चलता है कि जब इंसान किसी से गले मिलता है तो उसके शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन का उत्पादन तेजी से होता है. यह हार्मोन दिल की खराब हो चुकी कोशिकाओं की मरम्मत करने की क्षमता रखता है.
क्या है कार्डियोमायोसेट्स
शोध में यह भी पता चला कि जब किसी को दिल का दौरा पड़ता है तो उनके कार्डियोमायोसेट्स ( दिल को गति देने वाली कोशिकाएं ) काफी ज्यादा मात्रा में मर जाती है.ये ऐसी कोशिकाएं होती हैं, जो दिल के लिए काफी अहम होती हैं और एक बार कोशिकाएं मरने के बाद यह खुद की मरम्मत नहीं कर पाती है.
पहले से ज्यादा रहते हैं खुश
इसके अलावे प्यार आपको एक हेल्दी और पॉजिटिव माइंड प्रदान करती है.अगर आपका प्यार सच्चा है और किसी भी परेशानी से मुक्त है, तो आपको अपने रिलेशनशिप में किसी भी अनवांटेड प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे आप अपने दिमाग को स्ट्रेस फ्री रख सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि अनमैरिड लोगों की अकाल मृत्यु की संभावना उन लोगों की तुलना में काफी अधिक होती है, जो एक खुशहाल मैरिड लाइफ बिता रहे हैं या फिर किसी के प्यार में हैं.कपल्स एक-दूसरे के लाइफ स्टाइल को काफी प्रभावित करते हैं, जिससे स्वस्थ आदतें बनती हैं.
फेफड़े भी रहते हैं स्वस्थ्य
इतना ही नहीं प्यार हमारे दिल के साथ फेफड़ों को भी स्वस्थ रखता है. रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई की प्रेमी जोड़ों में फेफड़ें के संबंधित बीमारियों से लड़ने की क्षमता सिंगल्स से ज्यादा होती है. दूसरों की तुलना में प्रेमियों और शादीशुदा लोगों में निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारी से मरने के 13 प्रतिशत कम खतरा होता है.
ये भी पढ़ें :
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk