गोंडा में राहुल गांधी पर फायर हुए पू्र्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, मंच से इस बात पर किया चैलेंज
UP News: पूर्व सांसद व बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने खुले मंच से राहुल गांधी और वामपंथियों को चैलेंज किया है. पूर्व सांसद ने कहा, 'आओ मैं सनातनी बनाकर भेजूंगा, तुमको कुछ नहीं पता है.'

कैसरगंज संसदीय सीट से पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मैं वामपंथियों को खुला चैलेंज देता हूं, हमारे नंदिनी नगर में हो रही कथा में आएं, सनातन पर बहस कर लें. मैं तो राहुल गांधी से कहता हूं कि सनातन से इतनी नफरत क्यों है, मनुस्मृति से नफरत क्यों है, हमारे नंदिनी नगर-अयोध्या में आइए, एक हफ्ते रहिए. मेरा दावा है कि यहां से उनको हम सनातनी बनाकर ही भेजेंगे.
गोंडा के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 2 जनवरी से 7 जनवरी तक सद्गुरु रितेश्वर महाराज की कथा हो रही है. कथा में वही आएंगे जिनको सुनना है. सनातन और ज्ञान की धारा बहेगी. यहां से प्रतिदिन 1 लाख लोग नंदिनी नगर की धरती पर आएंगे.
राहुल गांधी को सनातनी बनाकर भेजेंगे- पूर्व सांसद
पूर्व सांसद ने कहा कि, "मैंने तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी चलेंगे दिया है, मैं वामपंथियों को भी आमंत्रित करता हूं. राहुल गांधी को भी आमंत्रित करता हूं कि अगर तुमको सनातन से इतनी नफरत है, मनु से इतनी नफरत है, तो आओ नंदिनी नगर में अपनी बात रखो. मैं जानता हूं तुम्हारे पास कोई बात नहीं है. तुम कोई बात नहीं कह पाओगे, लेकिन अगर एक सप्ताह नंदिनी नगर अयोध्या में रह जाओगे, तो तुम सनातनी बनकर यहां से जाओगे. मैं तुमको सनातनी बनाकर के यहां से भेजूंगा. ये मेरा दावा है."
आपको बता दें कि, पूर्व सांसद व बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह ने उक्त बयान नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक प्रतिभा सम्मान समारोह में मंच से दिया है. यहां पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह नवाबगंज और वजीरगंज विकासखंड के मेधावियों को सम्मानित कर रहे थे.
गौतम बुद्ध नगर में 23 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल व दफ्तर, डीएम ने इस वजह से लिया फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























