एक्सप्लोरर
आग के समंदर में डूबा ढाका का कॉलेज, चारों ओर मची चीख-पुकार... देखें बांग्लादेश एयरफोर्स के फाइटर जेट क्रैश की तस्वीरें
Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश की वायुसेना ने बताया है कि उसका एक F7 विमान उत्तरा स्थित माइलस्टोन कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस ने जांच की बात कही है.
बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट सोमवार (21 जुलाई 2025) को क्रैश हो गया, जिसमें 19 लोगों की जानें चली गई. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ये विमान एक कॉलेज परिसर में गिर गया. इस हादसे में 160 लोग घायल हुए हैं.
1/6

बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार यह प्रशिक्षण विमान था, जिसे चीन ने बनाया था. यह प्लेन स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरा और लगभग 1.30 बजे ढाका के उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया.
2/6

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बचाव कार्य के लिए उत्तरा, टोंगी, पल्हबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल फायर स्टेशनों की 8 यूनिट मौके पर काम कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक तेज आवाज के साथ स्कूल की इमारत से टकरा गया, जिससे छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई.
3/6

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बचाव कार्य के लिए उत्तरा, टोंगी, पल्हबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल फायर स्टेशनों की 8 यूनिट मौके पर काम कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक तेज आवाज के साथ स्कूल की इमारत से टकरा गया, जिससे छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई.
4/6

माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि विमान स्कूल के गेट के पास गिरा. जिस स्कूल परिसर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां बच्चे पढ़ रहे थे. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उसमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और पायलट शामिल हैं.
5/6

दुर्घटनाग्रस्त विमान F-7BGI चीन के J-7 का एडवांस वर्जन है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने इस हादसे की जांच की बात कही है. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और सभी संबंधित एजेंसियों को स्थिति को संभालने का निर्देश देता हूं."
6/6

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक माइलस्टोन कॉलेज के एक टीचर ने बताया कि जब यह हादसा वह उस समय वह पास की दूसरी इमारत के 10 वें मंजिल पर थे. उन्होंने बताया कि फाइटर प्लेन परिसर में ही बनी तीन मंजिला इमारत से टकराया. कई छात्र उस इमारत में फंस गए, जिसके बाद कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी उन्हें बचाने के लिए दौड़े.
Published at : 21 Jul 2025 06:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























