Karnataka News: कर्नाटक के केरूर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, इलाके में धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज भी बंद
Karnataka Violence: पुलिस के मुताबिक एहतियात के तौर पर शुक्रवार तक बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं तनाव को देखते हुए केरूर (Kerur) में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Violence in Karnataka: कर्नाटक के केरूर (Kerur Violence) में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद आगजनी की घटना हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो समुदायों (Communities) के बीच हुई बहस के बाद हिंसा भड़क गई. इस घटना में कम से कम 4 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. एक समुदाय की दुकानों के साथ-साथ कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. इलाके में धारा 144 लागू (Sec 144 Imposed) कर दी गई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
पुलिस के मुताबिक एहतियात के तौर पर शुक्रवार तक बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं तनाव को देखते हुए केरूर में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
कर्नाटक के केरूर में हिंसक झड़प
कर्नाटक के केरूर में दो अलग-अलग समुदायों के दो समूहों के बीच पहले मामूली बहस हुई और ये फिर हिंसा में बदल गई. इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. इलाके में कई जगह आगजनी की घटना हुई है. कई गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई है. बागलकोट के डीसी पी सुनील कुमार ने बताया कि इलाके में धारा 144 लागू है. बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं इलाके में आज स्कूल-कॉलेज में छुट्टी की घोषणा की गई है.
केरूर हिंसा में कितने लोग हुए गिरफ्तार?
कर्नाटक (Karnataka) में बागलकोट (Bagalkot) के केरूर में बुधवार शाम दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था. एक पक्ष ने एक दूसरे पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. घटना के तुरंत बाद, बदमाशों का एक ग्रुप बाजार में घुस गया और कई गाड़ियों में आग लगा दी. कई बाइक में तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने घटना के सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस

