चुनावी सवाल-जवाब
देश में स्वंतत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. इसे ही आदर्श आचार संहिता कहा जाता है. इन नियमों का पालन राजनीतिक दलों, नेताओं और उम्मीदवारों को करना होता है. चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है.
हर बड़े चुनाव का रिजल्ट भारत निर्वाचन आयोग अपनी वेबसाइट पर लाइव जारी करता है. यहां आप अपने विधानसभा क्षेत्र का रिजल्ट देख सकते हैं
विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद पर फैसला लिया जाता है. सबसे अधिक विधायक जिस नेता का समर्थन करते हैं, वो नेता मुख्यमंत्री बनते हैं. इसके बाद राज्यपाल मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाते हैं.
देश में विधानसभा, लोकसभा और स्थानीय चुनाव में वोट करने की आयु 18 साल है.
टॉप हेडलाइंस
The air quality is severe, especially for vulnerable populations. If you experience symptoms like throat inflammation or trouble breathing, reduce your outdoor activities.
Source : Central Pollution Control Board



















