सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में अब आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन, SSC मई से करेगा लागू
एसएससी की परीक्षा में अब आधार वेरिफिकेशन होगा. आयोग का मानना है कि इससे पारदर्शी परीक्षा का आयोजन हो सकेगा.

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आगामी सभी भर्ती परीक्षाओं में आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन को शामिल करने का निर्णय लिया है.
यह व्यवस्था मई 2025 से लागू की जाएगी और फिलहाल यह स्वैच्छिक होगी. इस फैसले का मकसद परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सुगम बनाना है.
यह भी पढ़ें: कितनी सैलरी पाते हैं पीएम मोदी के अंडर सेक्रेटरी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!
क्या है SSC?
एसएससी देश की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है, जो केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में गैर-राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है. अधिकारियों के मुताबिक, अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन पत्र भरने और परीक्षा केंद्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान आधार का उपयोग कर पहचान सत्यापित करने की सुविधा मिलेगी.
धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम
रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग का मानना है कि यह नया कदम परीक्षा प्रणाली में होने वाली पहचान से जुड़ी गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े को रोकने में कारगर साबित होगा. अक्सर देखा गया है कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में दूसरों की जगह बैठ जाते हैं या अपनी पहचान छिपाकर परीक्षा में शामिल होते हैं. आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन से ऐसी संभावनाओं पर अंकुश लगेगा.
यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर हंगामा! जानिए कौन लेता है आखिरी फैसला और क्या हैं नियम
पहले से मिली थी अनुमति
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने 12 सितंबर 2024 को जारी अधिसूचना में एसएससी को स्वैच्छिक आधार पर आधार प्रमाणीकरण की अनुमति दी थी. इसके तहत आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) सहित सात प्रमुख अखिल भारतीय परीक्षाएं और तीन विभागीय प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है.
यूपीएससी पहले ही अपना चुका है यह तरीका
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आधार आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली को पहले ही लागू कर दिया है. मंत्रालय ने 28 अगस्त 2024 को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी. यह फैसला भर्ती परीक्षाओं की निष्पक्षता और अभ्यर्थियों की वास्तविक पहचान सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कलेक्टर बनने के बाद सबसे पहला काम क्या करना चाहिए? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बताया कैसे बदलेंगे हालात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI