विराट कोहली को बड़ा झटका, इस तूफानी बल्लेबाज से ऑरेंज कैप की रेस में पिछड़े, सुदर्शन की बादशाहत भी खतरे में, देखें लिस्ट
Orange Cap leaderboard IPL 2025: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली टॉप 5 से बाहर हो गए, उनसे आगे 3 बल्लेबाज आ गए हैं.

IPL 2025 Orange Cap List: आईपीएल सीजन 18 का 64वां मैच गुरुवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके सहारे लखनऊ 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. जवाब में गुजरात 202 रन ही बना सकी और एलएसजी ने 33 रनों से इस मैच को जीत लिया. इस मैच के बाद विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप 5 प्लेयर्स की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप 2 में गुजरात टाइटंस के ही बल्लेबाज हैं. साई सुदर्शन अभी ऑरेंज कैप होल्डर हैं जबकि कप्तान शुभमन गिल उनसे सिर्फ 2 रन पीछे हैं. गुरुवार को लखनऊ के खिलाफ सुदर्शन ने 21 रन बनाए. गिल ने 35 रनों की पारी खेली, वह ऑरेंज कैप से चूक गए.
विराट कोहली से आगे निकले ये 3 बल्लेबाज
मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 117 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 10 चौके जड़े. मार्श के लिए ये सीजन अच्छा रहा है, हालांकि उनकी टीम (लखनऊ) आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. मार्श अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. 27 गेंदों में 56 रन बनाने वाले निकोलस पूरन भी विराट कोहली से आगे आ गए हैं.
गुजरात टाइटंस के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर 33 रन बनाकर कोहली से आगे छठे नंबर पर आ गए हैं, जबकि कोहली पहले पांचवे नंबर पर थे लेकिन गुरुवार को हुए मैच के बाद वह लिस्ट में 8वें नंबर पर खिसक गए हैं. कोहली ने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं.
IPL 2025 ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल टॉप 10 प्लेयर्स
- साई सुदर्शन (GT): 13 मैचों में 638 रन
- शुभमन गिल (GT): 13 मैचों में 636 रन
- सूर्यकुमार यादव (MI): 13 मैचों में 583 रन
- मिचेल मार्श (LSG): 12 मैचों में 560 रन
- यशस्वी जायसवाल (RR): 14 मैचों में 559 रन
- जोस बटलर (GT): 13 मैचों में 533 रन
- निकोलस पूरन (LSG): 13 मैचों में 511 रन
- विराट कोहली (RCB): 11 मैचों में 505 रन
- केएल राहुल (DC): 12 मैचों में 504 रन
- प्रभसिमरन सिंह (PBKS): 12 मैचों में 458 रन
आज लखनऊ में होगा RCB बनाम SRH मैच
आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी बनाम हैदराबाद मैच होगा, इसमें विराट कोहली के पास एक बार फिर लिस्ट में आगे जाने का मौका होगा, उनसे एक अच्छी पारी की दरकार है. इसके बाद आरसीबी का लीग स्टेज में आखिरी मैच 27 मई को लखनऊ से होगा. आरसीबी दोनों मैच जीतकर टॉप 2 में रह सकती है, वह पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















