Swiggy का तीसरी तिमाही में घाटा बढ़कर पहुंचा 799 करोड़ रुपये तक, आज कंपनी के शेयर में आई इतनी गिरावट
Swiggy Quater 3 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कंपनी का घाटा बढ़कर 799 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

Swiggy Quater 3 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर का रिजल्ट जारी कर दिया है. कंपनी ने बताया कि उसे इस दौरान 799 करोड़ रुपए का नुकसान (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 574.4 करोड़ का घाटा हुआ था. वहीं, वित्त वर्ष 24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भी Swiggy को 574.4 करोड़ रुपये का ही घाटा हुआ था.
ऑपरेशन से बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
हालांकि, इस दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू में 31 परसेंट बढ़कर 3,993 करोड़ रुपए रहा, जिसका श्रेय क्विक कॉमर्स और ऑनलाइन फूड डिलीवरी को जाता है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ऑपरेशन से 3,049 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था. बता दें कि वस्तुओं या सेवाओं की बिक्री से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है.
स्विगी का कुल कंसोलिडेटेड इनकम भी बढ़ा
इसी तरह से स्विगी का कुल कंसोलिडेटेड इनकम भी वित्त वर्ष 2024 में 3,130.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 30.8 परसेंट बढ़कर इस साल 4,095.8 करोड़ हो गई. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, Swiggy का कंसोलिडेटेड एडजस्टेड EBITDA लॉस (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई में घाटा) साल दर साल 2 परसेंट घटकर 490 करोड़ रह गया है.
हालांकि, हर तिमाही आधार पर यह घाटा थोड़ा बढ़कर 149 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इससे पता चलता है कि कंपनी के ऑपरेशन कॉस्ट में इजाफा हुआ है. वहीं, अगर प्लेटफॉर्म पर किए गए कुल ऑर्डर यानी कि ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू की बात करें, तो यह साल-दर-साल 38 परसेंट की बढ़त के साथ 12,165 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
शेयर मार्केट में स्विगी की परफॉर्मेंस
इसी के साथ आज 3.5 परसेंट की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर का कारोबार 418 रुपए के भाव पर बंद हुआ. बीते एक महीने में कंपनी के शेयर में 21 परसेंट, छह महीने में 8 परसेंट और एक साल में भी 8 परसेंट तक की गिरावट देखी गई है. जबकि इसका मार्केट कैप 94.68 हजार करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल में 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी... इन सेक्टर्स में रिलायंस करने जा रहा बड़ा इंवेस्टमेंट
टॉप हेडलाइंस

