'दिल्ली में जल जनित बीमारियां तेजी से फैल रही लेकिन सरकार...', देवेंद्र यादव ने सीएम रेखा गुप्ता पर साधा निशाना
Devender Yadav News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली में जल जनित बीमारियों के प्रसार पर चिंता जताई है. उन्होंने बीजेपी सरकार और निगम पर निष्क्रियता का आरोप लगाया.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि बारिश का पानी जमा होने से राजधानी में जल जनित बीमारियां तेजी से फैल रही हैं जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार और दिल्ली नगर निगम अभी नींद में ही सोए हुए हैं.
दिल्ली की बीजपी सरकार पर निशाना साधा
मानसून आए 20 दिन से अधिक समय हो गया है और 16 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 246 केस, 101 मलेरिया और 11 केस चिकनगुनिया के सामने आ चुके हैं और दूसरी डीबीसी विभाग में खाली पदों पर भर्ती ना करा पाना बीजेपी की दिल्ली दिल्ली और निगम सरकार की नाकामियों को दर्शाता है.
उन्होंने कहा की पिछले वर्ष 2024 तक शासित आम आदमी पार्टी के शासन में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां का समय पर इलाज न मिलने के कारण कई लोग जान गंवाते रहे हैं.
देवेंद्र यादव ने कहा कि यह चिंताजनक है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री जनता की जरूरतों और परेशानियों को नजरअंदाज करके सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण राजधानी में मच्छरों से होने वाली बीमारियां जानलेवा साबित हो रही है. 2023 में मलेरिया से 30, डेंगू से 538 लोगों की मौत हुई थी. जबकि पिछले वर्ष 2024 में डेंगू के 6391 मामले केस दर्ज हुए और 11 लोगों की मृत्यु हुई.
सरकारें हर वर्ष मच्छरों की रोकथाम में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि क्यों सिर्फ एनडीएसमी क्षेत्र में स्वास्थ्य और स्वच्छता की सुरक्षा के प्रति बीजेपी शासन दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है. दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाली समस्त दिल्ली में स्वास्थ्य और स्वच्छता की सुरक्षा जरुरी नही है?
देवेंद्र यादव ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है, बीजेपी की दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम जल जनित बीमारियों की रोकथाम करने के लिए डीबीसी विभाग में तुरंत प्रभाव से भर्ती की जाए और मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए. सरकार मौजूदा कर्मचारियों को घर-घर जाकर मच्छर लार्वा की जांच और फॉगिंग करने के आदेश दिए जाए.
Source: IOCL
























