पश्चिम बंगाल में 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी... इन सेक्टर्स में रिलायंस करने जा रहा बड़ा इंवेस्टमेंट
Bengal Global Business Summit 2025: कोलकाता में 5-6 फरवरी को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के 8वें संस्करण में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी में राज्य में अपने निवेश को बढ़ाने की बात कही.

Bengal Global Business Summit 2025: पश्चिम बंगाल में ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपना निवेश बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, जिससे राज्य में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि रिलायंस ने पहले ही बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस दशक के अंत तक 50,000 करोड़ रुपये और निवेश किए जाएंगे.
बंगाल में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मुकेश अंबानी ने रिलायंस के समर्पण को दोहराया और बंगाल के कारोबारी माहौल को नया आकार देने में इसके योगदान पर भी जोर दिया.
#WATCH | Kolkata | Speaking at the 8th Bengal Global Business Summit, Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani says, "...Reliance's commitment to Bengal's all-around development remains unwavering...Today, in less than a decade, our investments in Bengal have increased 20… pic.twitter.com/hquuLBluzn
— ANI (@ANI) February 5, 2025
बंगाल में दोगुना होगा निवेश
बिजनेस समिट में बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, बंगाल के सर्वांगीण विकास के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता अटूट है. आज एक दशक से भी कम समय में बंगाल में हमारा निवेश 20 गुना बढ़ गया है. बंगाल में हमने 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और इस दशक के अंत तक हम इस निवेश को बढ़ाकर दोगुना कर देंगे. बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा. हमारा इंवेस्टमेंट डिजिटल सर्विसेज, ग्रीन एनर्जी, रिटेल जैसे कई अलग-अलग सेक्टरों में फैला होगा.
आर्थिक विकास के मामले में तेजी से उभर रहा बंगाल
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का 8वां संस्करण 5-6 फरवरी, 2025 को कोलकाता में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि आर्थिक विकास के मामले में पश्चिम बंगाल लगातार सबसे तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में से एक रहा है, जिसका जीएसडीपी 2024-25 में 18.79 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. बंगाल मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, सीमेंट, चमड़ा, लोहा और इस्पात, कपड़ा सहित कई उद्योगों का केंद्र है. ग्लोबल समिट की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि पूर्वी भारत की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में पश्चिम बंगाल नेट वैल्यू एडेड के मामले में भारत में चौथा सबसे बड़ा राज्य है.
ये भी पढ़ें:
US vs China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुआ ट्रेड वॉर, क्या इस जंग में भारत मारेगा बाजी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















