बस्ती में घटिया निर्माण की पोल खुली, सुभासपा विधायक के पैर रगड़ने से ही उखड़ गई सड़क
UP News: बस्ती में सुभासपा विधायक दुधराम ने घटिया सड़क निर्माण की पोल खोल दी. PWD ने ऐसी सड़क बनाई कि पैर से रगड़ते ही पूरी सड़क उखड़ गई. अब विधायक ने जिम्मेदारी अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है.

यूपी के बस्ती में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. सुभासपा विधायक दुधराम ने घटिया सड़क निर्माण की पोल खोल दी. PWD ने ऐसी सड़क बनाई कि पैर से रगड़ते ही पूरी सड़क उखड़ गई. अब विधायक ने जिम्मेदारी अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है.
मामला बस्ती की महादेवा विधानसभा क्षेत्र का है जहां, विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ये सड़क बनकटी ब्लॉक में ग्राम महथा से देवकली तक बनाई जा रही है.
पैर रगड़ने से ही उखड़ गई सड़क
लाखों रुपये की लागत से इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण किया जा रहा था लेकिन, इसकी गुणवत्ता इतनी निम्न स्तर की थी कि इसकी पोल खोलने के लिए किसी विशेषज्ञ की नहीं, बल्कि महज पैर रगड़ने की ही जरुरत पड़ी. विधायक दुधराम को जब इस सड़क निर्माण में अनियमितताओं की सूचना मिली, तो वो स्थलीय निरीक्षण करने पहुंच गए.
सड़क की हालत देखकर विधायक भी हैरान रह गए. सड़क के नीचे कंक्रीट और डामर तो दूर, सिर्फ मिट्टी का ढेर था. सड़क निर्माण के लिए अनिवार्य माने जाने वाले डामर और गिट्टी का नामोनिशान तक नहीं था. विधायक ने जब पैर से सड़क को रगड़ा तो वो उखड़ने लगी. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
सुभासपा विधायक ने की कार्रवाई की मांग
विधायक दुधराम ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार प्रतिनिधियों को जमकर लताड़ा. जिसके बाद उन्होंने अफसरों को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि इस घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
महादेवा विधानसभा क्षेत्र में PWD की घटिया सड़कों का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है और विधायक दुधराम ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होने कहा कि वो इस मुद्दे को विधानसभा भी में उठाएंगे.
अधिकारियों ने दी पूरे मामले पर सफाई
इस पूरे मामले को लेकर जब हमने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार यादव ने कहा कि मामला सामने आने पर संबंधित जेई और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई गई है. जेई के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है. खराब सड़क को उखाड़ कर फिर से उसका निर्माण करवाया जाएगा.
नोएडा की यूनिवर्सिटी में मानसिक उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, छात्रों का प्रदर्शन

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL