परफेक्ट सेल्फी की चाहत बन रही जानलेवा, यहां होती हैं सबसे ज्यादा मौतें...नाम जानकर नहीं होगा यकीन
भारत सेल्फी से मौतों के मामले में दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर की 42% सेल्फी मौतें भारत में हुईं. सिर्फ एक साल में 214 लोगों ने सेल्फी लेते-लेते जान गंवाई.

सोशल मीडिया पर परफेक्ट सेल्फी पोस्ट करने का जुनून अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. द बॉर्बर लॉ फर्म की एक नई स्टडी ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं. इस रिसर्च के अनुसार, दुनिया भर में सेल्फी लेते समय होने वाली सबसे ज्यादा मौतें भारत में दर्ज की गई हैं. अकेले भारत में वैश्विक स्तर पर होने वाली घटनाओं का 42.1% हिस्सा सामने आया है.
भारत बना सेल्फी मौतों का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एक साल में सेल्फी से जुड़ी कुल 271 घटनाएं दर्ज की गई हैं., जिनमें 214 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 लो घायल हुए हैं. सबसे ज्यादा हादसे भीड़-भाड़ वाले पर्यटन स्थलों, ऊंची चट्टानों और ट्रेन पटरियों के पास हुए.
दुनिया के अन्य देशों की स्थिति
भारत के बाद अमेरिका इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. जहां 45 घटनाओं में 37 लोगों की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं. वहीं इस लिस्ट में रूस तीसरे स्थान पर है, यहां 19 घटनाओं में 18 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके अलावा पाकिस्तान चौथे स्थान पर है जहां 16 घटनाओं में सभी की मौत हो गई. ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में भी कई हादसे दर्ज किए गए. जबकि केन्या, ब्रिटेन, स्पेन और ब्राजील जैसे देशों में सेल्फी के चक्कर में 13-13 लोगों की जान गई है.
गिरना मौत का सबसे बड़ा कारण
रिसर्च में पाया गया है कि दुनिया भर में सेल्फी लेते समय हुई 46% मौतें गिरने की वजह से हुई है. लोग परफेक्ट शॉट लेने के चक्कर में ऊंची इमारतों, चट्टानों, छतों और पुलों पर चढ़ जाते हैं और हाथ से का शिकार हो जाते हैं. द बार्बर लॉ फर्म के संस्थापक क्रिस बार्बर ने इस रिपोर्ट पर कहा कि यह एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति है, जहां सोशल मीडिया पर पहचान बनाने की चाह लोगों की जान ले रही हैं. कोई भी लाइक या शेयर अपनी जान से बढ़कर नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें- एक ट्रेन में कितनी सीटों पर होता है रिजर्वेशन? आंकड़ा जान लेंगे तो नहीं कर पाएंगे यकीन
Source: IOCL






















