एक्सप्लोरर
महिलाओं का रोजगार में दमदार प्रदर्शन, जानें सात सालों में कितने प्रतिशत तक पहुंची रोजगार दर
भारत में महिला कार्यबल की भागीदारी में जबरदस्त उछाल देखा गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार बीते सात सालों में भारत में महिलाओं की रोजगार दर में दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है.
आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रह रही हैं. जिसकी वजह से उन्हें लेकर समाज में भी नजरिया बदला है. एक स्टडी के अनुसार भारत में पिछले सात सालों में महिलाओं की रोजगार दर में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है. चलिए जानते हैं कि वर्कफोर्स में महिलाओं ने कैसे मारी बाजी कितने प्रतिशत बढ़ी महिलाओं की भागीदारी.
1/7

श्रम मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में महिलाओं की रोजगार दर 22 प्रतिशत थी जो 2023-24 में बढ़कर 40.3 प्रतिशत हो गई है. यह लगभग दोगुनी वृद्धि देश में महिलाओं की आर्थिक भागीदारी और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
2/7

हालांकि, चुनौतियां अभी भी बरकरार हैं. सामाजिक और सांस्कृतिक बाधाएं जैसे घरेलू जिम्मेदारियां और लैंगिक रूढ़ियां, महिलाओं की राह में रोड़ा बन सकती हैं. फिर भी, इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि भारत में महिलाएं आर्थिक स्वतंत्रता की ओर तेजी से बढ़ रही हैं.
Published at : 27 Aug 2025 03:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























