एक्सप्लोरर
किस कंपनी का फोन बेचने पर दुकानदार को होती है सबसे ज्यादा कमाई? हैरान कर देगी सच्चाई
Smartphones: मोबाइल फोन आज सिर्फ एक गैजेट नहीं बल्कि हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की जरूरत बन चुका है. हर महीने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं और ग्राहक अपनी पसंद और बजट के हिसाब से फोन खरीदते हैं.
मोबाइल फोन आज सिर्फ एक गैजेट नहीं बल्कि हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की जरूरत बन चुका है. हर महीने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं और ग्राहक अपनी पसंद और बजट के हिसाब से फोन खरीदते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुकानदारों को किस कंपनी का फोन बेचने पर सबसे ज्यादा मुनाफा होता है? इस सवाल का जवाब सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि जो ब्रांड्स सबसे ज्यादा बिकते हैं जरूरी नहीं कि वे दुकानदारों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाते हों.
1/5

असल में मोबाइल कंपनियां अपने फोन को मार्केट में धकेलने के लिए दुकानदारों को अलग-अलग तरह के मार्जिन और इंसेंटिव देती हैं. जिन कंपनियों के फोन कम लोकप्रिय होते हैं या जिन्हें ज्यादा प्रमोट करना होता है, वे दुकानदारों को मोटा मुनाफा देती हैं ताकि वे ग्राहकों को वही फोन खरीदने के लिए मनाएं. वहीं जिन ब्रांड्स की मार्केट में पहले से मजबूत पकड़ है, वे दुकानदारों को कम मार्जिन देते हैं, क्योंकि उनके फोन वैसे ही आसानी से बिक जाते हैं.
2/5

उदाहरण के तौर पर, अगर ग्राहक एप्पल या रेडमी जैसी कंपनी का फोन खरीदता है तो दुकानदार को बहुत ज्यादा फायदा नहीं होता. इन कंपनियों के फोन की डिमांड पहले से ही इतनी है कि ग्राहक बिना समझाए भी इन्हें खरीद लेते हैं. इसलिए दुकानदारों को इन फोन पर मार्जिन बेहद सीमित मिलता है. वहीं, दूसरी तरफ चीनी कंपनियां जैसे ओप्पो, वीवो और रियलमी अपने फोन पर दुकानदारों को ज्यादा कमाई का मौका देती हैं. इन ब्रांड्स का बिज़नेस मॉडल ही यही है कि ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर पाने के लिए रिटेलर्स को आकर्षक मार्जिन दिया जाए.
Published at : 27 Aug 2025 03:23 PM (IST)
और देखें

























