Gurugram Child Vaccination: गुरुग्राम में बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी जरूरी खबर, स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग से कही ये बड़ी बात
गुड़गांव में 15-17 आयु वर्ग के सभी बच्चों को 1 अप्रैल से पहले कोवैक्सीन की पहली खुराक लेने का आग्रह किया गया है. इसको लेकर सभी स्कूलों के बच्चों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.

Gurugram News: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शासन-प्रशासन बच्चों के टीकाकरण को लेकर अब गंभीर नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को शिक्षा विभाग से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि स्कूल खुलने से पहले गुड़गांव में 15-17 आयु वर्ग के सभी बच्चों को 1 अप्रैल से पहले कोवैक्सीन की पहली खुराक मिल जाए. इसके साथ-साथ आगाह किया है कि जब स्कूल दोबारा से खुलेंगे तब उन बच्चों को फिजिकल क्लास अटेंड करने की इजाजत नहीं दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज न ली हो.
1.51 लाख बच्चों का है लक्ष्य
शिक्षा विभाग के अनुसार यह 15-17 आयु वर्ग में टीकाकरण की गति बढ़ाने और राज्य भर के स्कूलों में टीकाकरण अभियान पर नजर रखने में मदद कर रहा है. हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विवेक कालिया ने कहा कि "हमने सभी स्कूलों से स्थिति की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए अवसर मोबाइल ऐप पर टीकाकरण डेटा अपलोड करने के लिए कहा है ताकि हम आकलन कर सकें कि कितने बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है". 3 जनवरी के बाद से 92,340 बच्चों, 15-17 आबादी में से लगभग 61%, जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं, ने पहली खुराक प्राप्त की है, लेकिन लक्ष्य 1.51 लाख बच्चों का है.
गुड़गांव में 127 सरकारी और 232 निजी स्कूल हैं, जो अब पात्र बच्चों का डेटाबेस तैयार कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी को पहली खुराक जल्द मिले.
रयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल पीया शर्मा ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि हमारे स्कूल के सभी पात्र बच्चों का 1 अप्रैल तक टीकाकरण हो जाएगा. हमने टीकाकरण के लिए पात्र बच्चों की सूची पहले ही तैयार कर ली है, स्कूल में चल रहे अभियान को उस डेटा के आधार पर चलाया जा रहा है, टीकाकरण की गति सुचारू है. "माता-पिता और बच्चे दोनों इसे लेकर उत्साहित हैं. बढ़ते मामलों के साथ, छात्र अब वैक्सीन लेना चाहते हैं."
अभिभावकों ने फैसले का स्वागत किया
बच्चों के माता-पिता ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. सेक्टर 48 की रहने वाली शिखा अग्रवाल ने कहा “मैंने पिछले हफ्ते अपने दोनों बच्चों का टीकाकरण करवाया था. इससे मुझे काफी राहत मिली है. मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं.”
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर? जानें क्या कहते हैं ये आंकड़ें

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL