हरि नगर से कटा टिकट तो निर्दलीय मैदान में ठोकी ताल, केजरीवाल पर भड़कीं MLA राजकुमारी ढिल्लो
Rajkumari Dhillon: हरि नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो को टिकट नहीं मिला है. इससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली के चुनावी समर में इस बार बागी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी का खेल बिगाड़ने में लगे हैं. इसी कड़ी में हरि नगर विधानसभा सीट से आप की मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए राजकुमारी ढिल्लो ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
राजकुमारी ढिल्लो ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि दिल्ली की कई सीटों पर विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इतना ही नहीं हरि नगर सीट से मौजूदा विधायक ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी महिला विरोधी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार खुद नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव हार रहे हैं.
आप से बगावत करके निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोक रहीं राजकुमारी ढिल्लो ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए दावा किया कि 10 सालों में पार्टी ने सिर्फ अपनी नाकामी के आरोप एलजी पर लगाए हैं, ऐसे में जनता इस बार बदलाव करेगी.
दिल्ली में विधानसभा का चुनाव 5 फरवरी को होने वाला है. वहीं 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसी के साथ नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे. राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है. प्रमुख पार्टियां आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है, हालांकि तीनों पार्टियां दिल्ली के चुनाव में जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. इस बार कांटे की टक्कर लग रही है. बीजेपी इस बार दिल्ली के चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं बीजेपी पर निशाना साधने में आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है.
इस बीच आम आदमी पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हरि नगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Election: कांग्रेस नेता उदित राज को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है वजह?

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL