Delhi Election: कांग्रेस नेता उदित राज को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है वजह?
Delhi Election 2025: उदित राज ने कहा कि दिल्ली में मेरे साथ बौद्ध भिक्षुओं, वाल्मीकि व रविदास मंदिर और चर्च के पुजारियों सहित सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पता नहीं कब छोड़ेंगे.

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता उदित राज को सोमवार (20 जनवरी) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल राज बौद्ध भिक्षु, गुरु रविदास और भगवान वाल्मीकि के पुजारियों को हर महीने 18,000 रुपए वेतन देने की मांग को लेकर पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर धरना दे रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
वहीं उदित राज की तरफ से कहा गया, "मंदिर मार्ग थाना, दिल्ली में मेरे साथ बौद्ध भिक्षुओं, वाल्मीकि व रविदास मंदिर और चर्च के पुजारियों सहित सैकड़ों लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करके रखा है, कब छोड़ेंगे कोई कुछ बताने को तैयार नही है."
आज @Dr_Uditraj जी के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षु, गुरु रविदास और भगवान वाल्मीकि के पुजारियों के लिए भी प्रतिमाह ₹18000 वेतन के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन निश्चित किया गया था लेकिन पुलिस ने इकट्ठा नहीं होने दिया।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 20, 2025
केजरीवाल ने ग्रंथियों और पुजारियों के लिए वेतन की घोषणा किया है लेकिन… pic.twitter.com/ZmQPhXBt8e
पुलिस ने इकट्ठा नहीं होने दिया- कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा गया, "आज उदित राज के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षु, गुरु रविदास और भगवान वाल्मीकि के पुजारियों के लिए भी प्रतिमाह 18000 वेतन के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन निश्चित किया गया था लेकिन पुलिस ने इकट्ठा नहीं होने दिया.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
दिल्ली कांग्रेस ने कहा, "केजरीवाल ने ग्रंथियों और पुजारियों के लिए वेतन की घोषणा किया है लेकिन बौद्ध धर्म, बाल्मीकि, गुरु रविदास और चर्च को क्यों नहीं? उसके बाद डॉ उदित राज ने आज ही केजरीवाल के निवास 5, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली पर अपराह्न 1 बजे प्रदर्शन करने का निर्णय लिया."
आप ने लॉन्च की थी पुजारी-ग्रंथी योजना
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये महीना दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
किसे बनना चाहिए दिल्ली का सीएम? IIT वाले बाबा ने इस महिला नेता का लिया नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















