बिहार: राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा के 3 छात्रों ने किया कमाल, मिलेगा राज्यस्तरीय सम्मान
Bihar News: राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा के प्रिंसिपल सह प्रोफेसर मिथुन कुमार ने छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जताई है. कहा कि यह मेहनत, लग्न और संकल्प का परिणाम है.

राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद (पटना, बिहार) की ओर से आयोजित डिप्लोमा पाठ्यक्रम (2022 बैच) के सभी सेमेस्टर में पूर्ण रूप से समापन के उपरांत राज्य स्तर पर घोषित परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के अनुरूप छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जा रहा है. इसी क्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सहरसा के तीन छात्रों ने संस्थान का नाम रोशन किया है.
राज्यस्तर पर घोषित टॉपर सूची में राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा के कुबेर कुमार झा (असैनिक अभियंत्रण) ने 89.11% के साथ राज्य में प्रथम स्थान, निशांत कुमार (कंप्यूटर साइंस अभियंत्रण) ने 88.18% लाकर राज्य स्तर में दूसरा स्थान और अंश राज (यांत्रिकी अभियंत्रण) ने 86.18% लाकर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. इन छात्रों को राज्यस्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.
प्रिंसिपल सह प्रोफेसर मिथुन कुमार ने जताई खुशी
कॉलेज के प्रिंसिपल सह प्रोफेसर मिथुन कुमार ने बीते सोमवार (25 अगस्त, 2025) को यह जानकारी दी है. मिथुन कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे छात्रों ने न केवल संस्थान बल्कि सहरसा जिला और कोसी कमिश्नरी का मान बढ़ाया है. यह मेहनत, लग्न और संकल्प का परिणाम है. हमें गर्व है कि हमारे छात्र लगातार राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं." उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
पटना के तारामंडल में किया जाएगा सम्मानित
प्राचार्य ने आगे कहा इस सफलता में सभी विभागाध्यक्ष, व्याख्याताओं एवं स्टाफ की मेहनत और मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस उपलब्धि में राजकीय पॉलिटेक्निक, सहरसा को एक बार फिर राज्यस्तरीय गौरव प्रदान किया है. प्राचार्य प्रोफेसर मिथुन कुमार ने बताया कि हो सकता है 15 सितंबर को पटना के तारामंडल में राज्यस्तरीय सम्मान मिलेगा. वैसे अभी तक राज्यस्तरीय सम्मान की तारीख की आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें- NSUI के समर्थकों ने धर्मेंद्र प्रधान का किया विरोध, काला झंडा दिखाया, BJP कार्यकर्ताओं ने पीटा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















