एक्सप्लोरर
VIDEO: 'SIR के दौरान सरकार को 4,000 करोड़ की कमाई', तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, खुद सुनिए
Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि एसआईआर के दौरान भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
Source : PTI
कटिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार की एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. एक सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि एसआईआर के दौरान भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है, उन्होंने कहा, "भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवा कर ही लोगों से 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं."
तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार को लेकर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा कि "हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे." अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं. भाजपा के लोग इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों में करेंगे. इसीलिए भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे."
#WATCH | कटिहार, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
उन्होंने आगे कहा, "अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ़ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं। भाजपा के लोग इस… pic.twitter.com/cbO8ptsMgR
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यह आपका मीडिया नहीं है. 'वोट चोर गड्डी छोड़' अब शाम को टीवी देखिए. आपको यह नारा नहीं दिखेगा. आपको यह कहीं नहीं दिखेगा. आपको यह भीड़ नहीं दिखेगी, क्योंकि यह गरीबों की भीड़ है. यह मजदूरों की भीड़ है, किसानों की भीड़ है. हमें वोट चोरी नहीं होने देना चाहिए."
एनडीए सरकार पर हमलावर विपक्ष
बता दें कि बिहार में चुनाव से पहले हो रहे एसआईआर को लेकर पूरा विपक्ष बिहार की एनडीए सराकर पर हमलावर है. चुनाव आयोग पर भी राहुल गांधी लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. खास कर एसआईआर की टाइमिंग को लेकर कहा जा रहा है कि बिहार में भी गड़बड़ी करने के लिए चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी ने एसआईआर कराया है. इसे लेकर विपक्ष सरकार को चारों तरफ से घेरने में जुटा है. अब नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर एक और बड़ा आरोप भ्रष्टाचार का लगाया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















