एक्सप्लोरर
सोशल मीडिया पर लीक हो जाएं प्राइवेट वीडियो तो कैसे हटते हैं, कहां करनी होती है शिकायत?
Private Video Leaked: सोशल मीडिया पर प्राइवेट वीडियो लीक हो जाए तो क्या करें? कहां शिकायत करनी है. कैसे हटवा सकते हैं ऐसे वीडियो. जान लें इस बारे में पूरी जानकारी.
आज का दौर डिजिटल दौर है. हर एक चीज पर कैमरे की निगाहें हैं. लोग अपनी जिंदगी के हर एक लम्हे को यादों के तौर पर कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं. कई बार वह अपनी जिंदगी के प्राइवेट मोमेंट्स पर कैमरे में कैद कर लेते हैं.
1/6

ऐसे में बहुत बार देखा गया है किसी की साजिश के तहत या हैकिंग के चलते. लोगों के प्राइवेट पलों के प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाते हैं. जो कि न सिर्फ उनकी निजता का हनन है बल्कि एक अपराध भी है.
2/6

कोई अगर आपकी मर्जी के बिना प्राइवेट वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर डाल दे. तो ऐसे में आफको तुरंत एक्शन लेना जरूरी है.ताकि वह वीडियो ज्यादा लोगों तक सर्कुलेट ना हो और सोशल मीडिया से है सके और साथ ही ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो सके.
3/6

इसके लिए सबसे पहले उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर वीडियो या पोस्ट को रिपोर्ट करें. इसके बाद आप सरकार की cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यहां से उस वीडियो को सभी प्लेटफाॅर्म्स से हटाने की प्रोसेस की जाती है. महिलाओं के केस में तुरंत कार्रवाई होती है.
4/6

आप चाहें तो पुलिस स्टेशन जाकर भी मामला दर्ज कर सकते हैं. ऐसे केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 के तहत अगर कोई व्यक्ति आपकी मर्जी के बिना वीडियो रिकॉर्ड करता है. शेयर करता है या वायरल करता है. तो उस पर धारा 74 Voyeurism और धारा 77 इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री का प्रसार लगती है.
5/6

इन धाराओं के तहत अगर कोई आरोपी पाया जाता है. तो उसे 3 से 7 साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है. अगर किसी महिला को जानबूझकर टारगेट किया गया है. तो सजा और सख्त हो सकती है. केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बिना वारंट के भी गिरफ्तारी कर सकती है.
6/6

अगर आपके पास उस कंटेंट का लिंक, स्क्रीनशॉट या पोस्ट की तारीख है. तो उसे संभालकर रखें. यह सब रिपोर्ट के साथ सबूत की तरह काम आते हैं. इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें और सलाह लें. इस तरह के मामलों में बिल्कुल भी देरी न करें और बिल्कुल भी घबराएं नहीं.
Published at : 05 Aug 2025 03:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























