Dhanush और Kriti Sanon की ‘Tere Ishk Mein’ release हो चुकी है।अगर Saiyaara आपको पसंद आई थी, तो समझ लीजिए वह बच्चों के लिए थी यह Film तो legends के लिए है, वो भी Ultra Pro Maxयह Film सिखाती है कि मोहब्बत में शिद्दत सच में क्या होती है।Dhanush का दमदार performance Film की सबसे बड़ी Highlight है . Kriti Sanon ने बेहतरीन अभिनय किया है, और Vineet Kumar Singh भी अपने शानदार performance से प्रभावित करते हैं।A. R. Rahman का संगीत फ़िल्म की रूह है. Anand L. Rai और Himanshu Sharma ने कहानी को जिस तरह लिखा और Direct किया है, वह काबिल-ए-तारीफ़ है।हमारी तरफ से पांच में से साढे तीन Stars