Bihar Election में हार के बीच Congress का बड़ा कदम, 15 जिलाध्यक्षों को नोटिस जारी | Breaking
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में कांग्रेस ने काफी खराब प्रदर्शन किया है. 61 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद बावजूद सिर्फ छह पर ही जीत मिली. अब हार के बाद समीक्षा हो रही है. इस चुनाव में हुई हार के बीच अब कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्षों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. 15 जिलाध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है. दरअसल, बीते सोमवार (01 दिसंबर, 2025) को पटना के सदाकत आश्रम में पार्टी की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ था. यह बैठक चुनावी हार की समीक्षा को लेकर थी. इस बैठक में पटना ग्रामीण-1, पटना ग्रामीण-2 सहित 15 जिलाध्यक्ष शामिल नहीं हुए. इसी को लेकर इन सभी को पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इनसे नोटिस जारी कर पूछा गया है कि एक दिसंबर को हुई बैठक में ये लोग क्यों शामिल नहीं हुए.


























