Ranveer Singh ने आखिरकार माफी मांग ली है। हाल ही में goa में हुए International Film Festival of India (IFFI) के stage पर उन्होंने Kantara Chapter One के actor Rishab Shetty की performance की जमकर तारीफ की थी। लेकिन इसी दौरान Ranveer ने फिल्म में दिखाई गई देवी को मजाक में “female bhoot” कह दिया और Rishab के act की नकल भी की। बस फिर क्या था social media पर बवाल मच गया और उन पर religious sentiments hurt करने के आरोप लगने लगे। अब इस पूरे मामले पर Ranveer Singh ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए एक post share किया है। उन्होंने लिखा“My intention was only to highlight Rishab Shetty’s tremendous performance. मैं उनकी मेहनत और talent की बहुत इज्जज्त करता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के हर culture, tradition और belief को Respect किया है। अगर मेरी वजह से किसी की भी feelings hurt हुई हैं, I apologise with all my heart.” दरअसल, पिछले Friday IFFI 2025 की closing ceremony में Ranveer ने न सिर्फ Rishab Shetty की performance की तारीफ की, बल्कि यह भी कहा कि वो Kantara 3 में काम करना चाहेंगे। इसी दौरान उन्होंने फिल्म के climax scene की नकल की, जिसका video social media पर तेजी से viral हो गया और काफी लोगों की feelings hurt हुईं फिलहाल उनकी apology के बाद सवाल ये है की क्या kantara के fans उन्हें Part 3 में देखना चाहेंगे या नहीं?