BHU Heavy Stone Pelting News: आधी रात BHU में भयंकर बवाल! | CM Yogi | UP Police | Breaking
यूपी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में रात सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. सुरक्षाकर्मी छात्रों को दौड़ते रहे लेकिन छात्रों की पथरबाजी नहीं रुका..छात्रों ने गमले तोड़ दिए गए. इस दौरान कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई और छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ा..विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब, बीएचयू के राजा राम मोहन रॉय हॉस्टल का एक छात्र को गाड़ी ने टक्कर मार दी....छात्र चोट लगने के बाद वो यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड में शिकायत करने गया था. आरोप है कि छात्र की सुनवाई करने की जगह उसे भगा दिया गया. इस बात की जानकारी होने पर राजा राम मोहन राय हॉस्टल के अलावा बिरला और कुछ और हॉस्टल के छात्र इकट्ठे होकर प्रदर्शन करने लगे और फिर पथराव शुरू हो गया.... यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हालात को देखते हुए पुलिस को बुलाया. भारी संख्या में पुलिसबल यूनिवर्सिटी में तैनात किया गया है.


























