एक्सप्लोरर
मंईयां सम्मान योजना का अटका हुआ पैसा कितने दिन में वापस मिलेगा? ये रहा जवाब
Maiya Samman Yojana News: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत बहुत सी महिलाओं के खाते में किस्त के पैसे नहीं पहुंचे. आखिर कब उन्हें अटके हुए पैसे मिलेंगे. चलिए बताते हैं पूरी खबर.
देश के तमाम राज्यों की सरकारें अपने-अपने प्रदेश के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती हैं. जिनका अलग-अलग तबकों से आने वाले लोगों को फायदा पहुंचता है. सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए खासतौर पर योजनाएं चलाती है.
1/6

झारखंड सरकार की ओर से अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. राज्य की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को लाभ देने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले साल मंईयां सम्मान योजना शुरू की है.
2/6

राज्य की लाखों महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये दिए जाते हैं. आपको बता दें पहले इस योजना में 1000 रुपये दिए जाते थे. लेकिन चुनाव के बाद जब दोबारा जेएमएम की सरकार बनी तो इसमें बढ़ोतरी कर दी गई.
3/6

लेकिन झारखंड सरकार की इस योजना के तहत बहुत सी महिलाओं के खाते में किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं. अब ऐसे में महिलाओं के मन में यह सवाल आ रहा है आखिर कब उन्हें अटके हुए पैसे मिलेंगे. तो आपको बता दें जिस वजह से महिलाओं के पैसे अटके हैं. पहले वह काम पूरा करवाना होगा.
4/6

योजना में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं. जिनके बैंक खाता उनके आधार से लिंक नहीं है. और इस वजह से उन्हें डीबीटी के जरिए किस्त के पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. सरकार ने पहले इसके लिए तीन दिन का समय दिया था. लेकिन बावजूद उसके बहुत सी महिलाओं ने इस काम को अब तक नहीं करवाया है.
5/6

इसके अलावा बात की जाए तो बहुत सी महिलाओं ने योजना में अपना वेरिफिकेशन नहीं करवाया है. इस वजह से भी उन्हें किस्त के पैसे नहीं मिल पाए हैं. अगर किसी का अब तक वेरिफिकेशन नहीं हुआ है. तो आंगनबाड़ी सेविका से मिलकर वेरीफिकेशन फॉर्म लेकर इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.
6/6

आधार कार्ड लिंक होने के बाद और वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिलाओं को अटके हुए पैसे मिलना शुरू हो जाएंगे. हालांकि सरकार ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि अटके पैसे एक मुश्त मिलेंगे या फिर एक-एक महीने करके. फिलहाल लाभुकों को सरकार ने अप्रैल महीने की किस्त भेजी है.
Published at : 07 Jun 2025 05:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























