एक्सप्लोरर
इंश्योरेंस करवाने के बाद परिवहन ऐप पर ये कितने दिन में दिखता है? यहां कर सकते हैं शिकायत
Insurance Rule: वाहन का पॉल्यूशन, बीमा, मैन्युफैक्चरिंग ईयर से लेकर आपको गाड़ी की एस्टिमेट वैल्यू तक इस ऐप पर पता लग जाती है. ऐसे में आप इस ऐप पर अपना इंश्योरेंस भी अपडेट करा सकते हैं.
जमाना डिजिटल है, इसलिए ही आजकल गाड़ियों की समस्त जानकारी आपके फोन पर ही उपलब्ध हो जाती है. सरकार के ऐप mParivahan पर आपको अपने वाहन की पूरी जानकारी मिल जाती है.
1/6

वाहन का पॉल्यूशन, बीमा, मैन्युफैक्चरिंग ईयर से लेकर आपको गाड़ी की एस्टिमेट वैल्यू तक इस ऐप पर पता लग जाती है. ऐसे में आप इस ऐप पर अपना इंश्योरेंस भी अपडेट करा सकते हैं.
2/6

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाहन का बीमा कराने के कितने वक्त बाद उसे mParivahan ऐप पर अपडेट कर दिया जाता है? आइए आपको बताते हैं कि कैसे mParivahan पर आपके वाहन का बीमा चेक किया जा सकता है और इसे अपडेट होने में कितना वक्त लग सकता है.
3/6

जैसे ही आप अपने वाहन का बीमा कराते हैं वैसे ही बीमा ऑटोमेटिकली सरकारी साइट mParivahan पर लॉगइन हो जाता है. आप ऐप के जरिए या फिर वेबसाइट पर इसकी जांच कर सकते हैं.
4/6

आमतौर पर बीमा mParivahan ऐप पर अपडेट होने में 2 से 30 दिन का वक्त लग सकता है. इस पर बीमा चेक करने का तरीका बेहद आसान है. अगर इससे ज्यादा वक्त लगता है तो आप इसकी शिकायत बीमा कंपनी से या फिर अपने क्षेत्र के परिवहन कार्यालय में कर सकते हैं.
5/6

आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना है. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना है. इसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आप इसे चेक कर सकते हैं.
6/6

एमपरिवहन आपके बीमा की पूरी जानकारी दिखाएगा. जैसे बीमा की तारीख और समाप्ति तारीख. बीमा किस कंपनी या एजेंट से किया गया है. इसके अलावा कार मालिक का नाम और चेसिस नंबर की जानकारी भी इस ऐप पर उपलब्ध हो जाती है.
Published at : 27 Mar 2025 10:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























