Delhi MCD By-Election Result: दिल्ली के 12 वार्डों पर किसकी हुई जीत, सामने आए विजेताओं के नाम, यहां देखें लिस्ट
MCD By-election Result Winner List: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP 7 सीटों के साथ सबसे आगे रही. AAP को 3, कांग्रेस को 1 और चांदनी महल में निर्दलीय ने बड़ा उलटफेर किया.

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों पर हुए उपचुनाव के नतीजे पूरी तरह घोषित हो चुके हैं. बीजेपी ने 7 सीटें जीतकर अपना दबदबा कायम रखा हैं. वहीं AAP को 3, कांग्रेस को 1 और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. मुकाबला कई जगह बेहद रोमांचक रहा.
कांग्रेस की धमाकेदार वापसी
संगम विहार-ए वार्ड इस उपचुनाव का सबसे बड़ा सरप्राइज साबित हुआ. यहां कांग्रेस के सुरेश चौधरी ने 12,766 वोट लेकर बीजेपी उम्मीदवार सुभ्रजीत गौतम को स्पष्ट अंतर से हराया. काफी समय से MCD में कमजोर मानी जा रही कांग्रेस के लिए यह जीत बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला नतीजा है.
AAP की दक्षिण पुरी में जीत
दक्षिण दिल्ली का दक्षिण पुरी वार्ड एक बार फिर आम आदमी पार्टी के पास गया. AAP उम्मीदवार राम स्वरूप कनौजिया ने 12,372 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रोहिणी को 10,110 वोट मिले.
पुरानी दिल्ली और उत्तर दिल्ली में BJP का दम
दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक वार्ड में कड़ा मुकाबला रहा, लेकिन जीत BJP के पक्ष में गई. भाजपा की सुमन गौर गुप्ता ने 7,825 वोट लेकर AAP के हर्ष शर्मा (6,643 वोट) को मात दी. यह जीत BJP के लिए पुरानी दिल्ली में मजबूत उपस्थिति का संकेत है.
शालीमार बाग-बी में बीजेपी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की. यहां अनीता जैन ने 16,843 वोट हासिल किए, जो पूरे उपचुनाव में सबसे बड़े अंतर वाली जीतों में शामिल है.
बीजेपी ने कई वार्डों पर किया कब्जा
बीजेपी ने कुल सात वार्डों पर जीत कब्जाई और इनमें कई सीटों पर वह आरामदायक बढ़त के साथ जीती. विनोद नगर वार्ड में सरला चौधरी ने 1,769 वोटों से जीत दर्ज की. द्वारका-बी वार्ड में बीजेपी की मनीषा देवी ने 9,100 वोटों के भारी अंतर से जीतकर पूरे पश्चिमी दिल्ली में जोरदार संदेश दिया.
अशोक विहार वार्ड में वीना असीजा ने 405 वोटों से जीत दर्ज की, जो इस चुनाव के सबसे करीबी मुकाबलों में से एक रहा. ग्रेटर कैलाश से अंजुम मॉडल ने 4,165 वोटों के अंतर से जीतकर दक्षिणी दिल्ली में BJP की मजबूत मौजूदगी फिर साबित की. दिचौंक कला वार्ड में रेखा रानी ने 5,637 वोटों के अंतर से जीतकर पार्टी के लिए एक और बड़ा झंडा गाड़ दिया.
निर्दलीय उम्मीदवार का बड़ा उलटफेर
चांदनी महल वार्ड में इस बार सबसे बड़ा चौंकाने वाला परिणाम देखने को मिला. यहां निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इमरान ने 4,592 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. दिल्ली की राजनीति में निर्दलीय की जीत आमतौर पर मुश्किल होती है.
AAP ने मुंडका और नारायणा में भी दिखाई मजबूती
AAP ने मुंडका में अनिल को जीत दिलाई, जिन्होंने 1,577 वोटों से जीत दर्ज की. नारायणा वार्ड में मुकाबला बेहद करीबी रहा, जहां AAP के रजन अरोड़ा ने सिर्फ 148 वोट से जीत हासिल की. ये परिणाम दिखाते हैं कि दिल्ली के कामकाजी वर्ग और ट्रांजिट इलाकों में AAP की स्थिति अभी भी मजबूत है.
कुल स्थिति: किसके खाते में कितनी सीटें?
बीजेपी- 7 सीट
AAP- 3 सीट
कांग्रेस- 1 सीट
निर्दलीय- 1 सीट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























