एक्सप्लोरर
होटल का कमरा बुक करते वक्त न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है तगड़ा नुकसान
Hotel Room Booking Tips: होटल रूम बुकिंग करते वक्त लोगों के साथ हो रही है ठगी. स्कैमर्स कई लोगों को लगा चुके हैं लाखों की चपत. अगर आफ बचाना चाहते हैं अपनी जमा पूंजी तो ध्यान रखें यह बातें.
कोई भी जब बाहर कहीं घूमने जाता है या किसी काम के लिए किसी दूसरे शहर जाता है. तो वहां होटल में रूम बुक कर के ठहरता है. और यह बेहद सामान्य सी बात है. लोग अपनी पसंद के हिसाब से और बजट के हिसाब से होटल का रूम बुक करते हैं.
1/6

लेकिन होटल के कमरे की बुकिंग करते वक्त लोगों की जरा सी चूक उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाती है. आजकल होटल कमरा बुकिंग के जरिए लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. जिसमें लोगों के लाखों रुपयों का चूना लग रहा है.
2/6

होटल रूम बुकिंग करते वक्त लोगों के साथ स्कैम हो रहा है. हाल ही में अंडमान के एक शख्स के साथ बुकिंग के दौरान 6.1 लाख रुपये का स्कैम हो गया. स्कैमर्स ने शख्स को क्रेडिट कार्ड पर 10% छूट का झांसा देकर उसके कार्ड की डिटेल्स चुरा के ठगी को अंजाम दिया.
Published at : 09 Dec 2024 07:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























