Rahu Ketu को हमेशा खराब ग्रह माना जाता है, लेकिन ये फिल्म आपको शुरू में ही बता देती है कि ये Rahu Ketu बिल्कुल अलग हैं, Pulkit Samrat और Varun Sharma दो ऐसे लड़के हैं, जहां जाते हैं पनौती फैल जाती है, लेकिन क्या सच में यही उनकी कहानी है, फिल्म इसी सवाल का जवाब देती है और साथ में ये भी पूछती है कि क्या किस्मत सच में लिख के आती हैPulkit Samrat यहां पूरे hero material लगते हैं, Style, swag, fitness और comic timing सब कुछ on point है। Salman Khan की तरह shirt उतारने वाला अंदाज भी है और screen पर उन्हें देखना सच में मजेदार लगता हैVarun Sharma को देखते ही चेहरे पर smile आ जाती है। लेकिन साफ कर दूं, ये Fukrey 4 नहीं है, दोनों actor कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और वो कोशिश screen पर दिखती भी हैShalini Pandey फिल्म में बहुत अच्छी लगी हैं, Amit Sial की comic timing और उनका andaaz दिल जीत लेता है, Chunky Panday as villain काफी impress करते हैं और Piyush Mishra को देखना और सुनना हमेशा की तरह कमाल है,ये फिल्म बच्चों को खास तौर पर बहुत पसंद आने वाली है। जिन लोगों को शिकायत थी कि बच्चों को कहां छोड़ें, अब वो चिंता खत्म। बच्चों को साथ लेकर जाइए और Varun चाचू और Pulkit चाचू से मिलवाइए