Taskaree: Emraan Hashmi का नया अवतार | ‘Serial Kisser’ से 'Custom Officer' बनने तक का सफर
Emraan Hashmi , कल जब आप Stage पर आए थे ना, तो आते ही एक Dialogue गूंज गया “अब कि अक्खा बॉलीवुड एक तरफ, Emraan Hashmi एक तरफ.” और honestly, आपके साथ जो भी चीज जुड़ जाती है, वो Trend बहुत लंबा चलता है। पहला वाला Trend तो पूरे 15 साल तक चला था। में सच में hope कर रहा हूं कि ये वाला Trend यहीं रुक जाए, maybe एक-दो साल में। क्योंकि कल भी ये चल ही रहा था मतलब कस्टम ऑफिसर्स के cases तक को इससे link कर दिया गया था। तो वो सब अभी भी on है। अब बात करें feel की, तो ये ultimately एक running joke बन चुका है। जो earlier टैग था, वही carry forward हो गया। लेकिन अब क्या है कि जब से Badas रिलीज हुआ है, हर जगह बस वही सुनने को मिल रहा है “अक्खा बॉलीवुड…”But it is true, it is a compliment.मगर मुझे लगता है कि अगर आप इन चीजों को बहुत ज्यादा seriously लेने लगते हो, तो you become like a caricature of yourself। मेरे लिए बहुत important है कि मे audience के सामने अपनी versatility दिखाऊं। You have to break certain stereotypes। इसी वजह से मे इन सब बातों को लेकर ज्यादा serious नहीं होता।


























