Naseeruddin Shah के बेटे को कभी Actor बनना ही नहीं था!
Vivan Shah की journey काफी inspiring रही है। फिल्म '21'उन्हें एक अजीब लेकिन beautiful coincidence की वजह से मिली। बस उनका नाम ही दरवाजा खोलने का reason था, लेकिन रोल उन्हें उनकी मेहनत और preparation से मिला। वो openly मानते हैं कि वो nepotism से आते हैं, जिसे वो “artistic nepotism” कहते हैं मौका मिल सकता है, लेकिन prove करना खुद पर depend करता है। 21 में उनका कैप्टन विजेंद्र मल्होत्रा का रोल छोटा था, लेकिन impact बहुत बड़ा। उनका कहना है कि आज के समय में screen time से ज्यादा रोल का real impact मायने रखता है। अपने boyish look के बावजूद ऐसे military role में चुना जाना उनके लिए extra special था। नसीरुद्दीन शाह का बेटा होने का pressure उन्होंने कभी burden नहीं बनाया। इसके बजाय उन्होंने इसे motivation माना। कभी-कभी rejection से थोड़ी तकलीफ होती है, लेकिन उन्होंने अपनी alag identity बनाने पर focus किया। Vivan कभी actor बनना नहीं चाहते थे। स्कूल और college में लोग मजाक उड़ाते थे कि “तू पढ़ क्यों रहा है, actor ही बनेगा ना।” लेकिन 19 साल की उम्र में, विशाल भारद्वाज ने उन्हें एक challenging रोल के लिए audition दिया। सेट पर लोगों को काम करते देखकर उन्हें एहसास हुआ कि cinema सिर्फ entertainment नहीं, बल्कि society के लिए एक बड़ा art form है। उन्होंने खुद से कहा “Be grateful. Stay quiet. Do the work.” और तभी से acting को उन्होंने पूरी तरह अपनाया। आज भी विवान खुद को एक student मानते हैं। हर नए role के साथ वो कुछ नया सीखते हैं। उनकी journey आसान नहीं थी, लेकिन coincidences, opportunities और मेहनत ने उन्हें यहां तक पहुचाया।


























