एक्सप्लोरर
नए साल पर WhatsApp से पेमेंट करने वालों के लिए अच्छी खबर! UPI ट्रांज़ैक्शन पर आया ये बड़ा अपडेट
WhatsApp Pay: राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने WhatsApp Pay (थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर) के लिए UPI यूजर ऑनबोर्डिंग की सीमा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
इस फैसले के बाद से वॉट्सऐप पे अब भारत में अपने पूरे यूजर बेस को UPI सेवाएं प्रदान कर सकता है.
1/4

इससे पहले NPCI ने WhatsApp पे को चरणबद्ध तरीके से अपने UPI यूजर बेस को बढ़ाने की अनुमति दी थी.
2/4

लेकिन अब इस नई अधिसूचना के जरिए, NPCI ने WhatsApp पे पर लागू सभी लिमिट और प्रतिबंध हटा दिए हैं.
3/4

WhatsApp पे को UPI की मौजूदा गाइडलाइंस और थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAPs) के लिए लागू सभी नियमों का पालन करना होगा.
4/4

इस फैसले से WhatsApp पे के जरिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलने और व्यापक स्तर पर UPI सेवाओं के विस्तार की उम्मीद है.
Published at : 31 Dec 2024 06:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट























