एक्सप्लोरर
5000 रुपये तक के बजट में ये वायरलेस हेडफोन हैं धांसू, जानें मॉडल और कीमत
अगर आप म्यूजिक सुनने में रुचि रखते हैं तो एक बेहतर वायरलेस हेडफोन (wireless headphones) खरीद सकते हैं. कई अलग-अलग ब्रांड में 5000 रुपये के बजट में आइए यहां जान लेते हैं कुछ चुनिंदा मॉडल और उसकी कीमत.
आप जेबीएल, फिलिप्स, सोनी जैसे ब्रांड में भी 5000 रुपये के बजट में खरीदारी कर सकते हैं.
1/5

JBL Tune 710BT: साउंड टेक्नोलॉजी की जानी-मानी कंपनी जेबीएल का यह वायरलेस हेडफोन एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. अमेजन पर इसकी कीमत फिलहाल 4,499 रुपये है. बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले इस हेडफोन में 50 घंटे प्ले टाइम, क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी, Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी सहित कई फीचर्स मिलेंगे.
2/5

SONY WH-CH510: दिग्गज ब्रांड सोनी में भी आप इस रेंज में वायरलेस हेडफोन खरीद सकते हैं. अमेजन पर यह फिलहाल 4390 रुपये में उपलब्ध है. फुल चार्ज में इस पर 35 घंटे तक प्ले बैक कर सकते हैं. आपको इसमें शानदार साउंड क्वालिटी का एक्सपीरियंसट होगा. इसमें वॉयस असिस्टेंट सहित कई फीचर्स मौजूद है.
Published at : 24 Jul 2023 02:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























