एक्सप्लोरर
G20 Summit 2023: जी20 के सफल आयोजन पर विदेशी मीडिया ने की भारत की वाहवाही, क्या कुछ लिखा?
G20 Summit India: जी20 के सफल आयोजन के बाद विदेशी मीडिया ने भारत की जमकर तारीफ की. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और बीजेपी को मजबूती मिलेगी.
जी20 शिखर सम्मेलन के बाद विदेशी मीडिया ने की भारत की तारीफ
1/7

अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए भारत की सराहना की है और इसके नतीजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक जीत बताया है, जो वैश्विक मंच पर देश का प्रभाव बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. भारत ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापक वार्ताओं की एक सीरीज के माध्यम से विवादास्पद यूक्रेन युद्ध पर जी20 देशों के बीच अप्रत्याशित आम सहमति बनाने में कामयाब रहा. इस वजह से देश ने सम्मेलन के पहले दिन ‘नई दिल्ली समिट डिक्लेरेशन’ पर समझौते तक पहुंचने में अग्रणी भूमिका निभाई.
2/7

एसोसिएटेड प्रेस ने जी20 शिखर सम्मेलन में विभाजित वैश्विक शक्तियों के बीच समझौता को मोदी की कूटनीतिक जीत शीर्षक वाले लेख में कहा, ''कुछ विशेषज्ञों ने समझौते को रूस की जीत के रूप में देखा, जबकि अन्य ने इसे पश्चिम के लिए एक उपलब्धि करार दिया. हालांकि, अधिकतर विशेषज्ञ सहमत हैं कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए विदेश नीति की जीत है क्योंकि वह वैश्विक मंच पर भारत के प्रभाव को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.''
Published at : 12 Sep 2023 01:43 AM (IST)
और देखें

























