एक्सप्लोरर
ये संकेत दिखें तो समझ लें मुंह में हो गया है कैंसर, तुरंत डॉक्टर से करें बात
ओरल कैंसर यानी मुंह का कैसर. ओरल कैंसर आपके होठों या मुंह में एक आम समस्या की तरह लग सकता है, जैसे कि सफेद धब्बे या घाव जिनसे खून निकलता है. यह ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
ओरल कैंसर, सिर और गर्दन के कैंसर का सबसे आम रूप है. यह आम तौर पर 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को प्रभावित करता है. ओरल कैंसर आपके होठों और आपकी जीभ के पहले हिस्से, मुंह की छत और तल को प्रभावित करता है.
1/6

मसूड़ों, मुंह के ऊपरी सतह, टॉन्सिल और लार ग्रंथियों में भी ओरल कैंसर (Oral Cancer) की शुरुआत हो सकती है. इसका मुख्य कारण तंबाकू और शराब का सेवन है. मुंह के कैंसर के 80% से ज्यादा मामलों में रेडियोथेरेपी की जरूरत पड़ती है.
2/6

इसके अलावा सर्जरी या कीमोथेरेपी से भी इसका इलाज होता है. हालांकि, कई बार देरी से पता चलने की वजह से जानलेवा भी हो सकता है, इसलिए मुहं में जब भी 8 संकेत दिखे तो सावधान हो जाना चाहिए, तुरंत भागकर डॉक्टर के पास जाना चाहिए, क्योंकि ये माउथ कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.
3/6

गर्दन के आसपास गांठ जैसा नजर आना. होंठ पर सूजन या घाव जो ठीक नहीं हो रहा है. निगलने में परेशानी या दर्द . बोलने में बदलाव होना
4/6

मुंह या होंठ पर घाव या अल्सर जो ठीक नहीं होता, मुंह में दर्द जो ठीक नहीं होता, मुंह या होठों पर सफेद, लाल या मिश्रित लाल और सफेद धब्बे
5/6

मुंह, होठों या जीभ पर गांठ या वृद्धि, गाल की अंदरूनी परत का मोटा होना.
6/6

100,000 में से लगभग 11 लोगों को अपने लाइफ में मौखिक कैंसर हो सकता है. पुरुषों में मौखिक कैंसर होने की संभावना महिलाओं की तुलना में अधिक होती है. जो लोग गोरे होते हैं. उनमें काले लोगों की तुलना में मौखिक कैंसर होने की संभावना अधिक होती है.
Published at : 04 Jan 2025 06:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























