'Aukaat Ke Bahar’ में Elvish Yadav ने सच में सबको चौंका दिया है। जिस Elvish को हम एक दबंग,Controversy वाले YouTuber के रूप में जानते थे, इस web series ने उनकी वही image पूरी तरह तोड़ दी।MX Player पर आई इस 15-episode वाली series में Elvish एक ऐसे लड़के का किरदार निभाते हैं जो गांव से शहर आता है,अंग्रेज़ी कॉलेज में admission लेना चाहता है, और अपने मुश्किल भरे past से जूझ रहा है।Elvish ने हर emotion—दर्द, गुस्सा, मासूमियत—को इतने ईमानदारी से निभाया है कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि यह उनका पहला बड़ा acting project है। Hetal Gada और Nikhil Vijay की जुगलबंदी Elvish के साथ कहानी को और मज़बूत बनाती है, जबकि Malhaar Rathod के साथ उनकी chemistry देखने लायक है।Tanmai Rastogi का निर्देशन और टीम की लेखनी कहानी को grounded और engaging बनाती है। हमारी तरफ से इस series को 5 में से 3 स्टार—फैंस के लिए तो must-watch, और neutral audience को भी यह प्रेरित करेगी।