एक्सप्लोरर
Fashion Tips: टी शर्ट या शर्ट...ब्लेज़र के नीचे क्या पहनना सबसे बेस्ट होता है?
हर व्यक्ति अपने हिसाब से अपने कपड़े की अलमारी तैयार करता है. अलमारी को पूरा करने के लिए अच्छी ड्रेस शर्ट की ज़रूरत होती है. खासकर लड़के ब्लैजर, शर्ट के बहुत शौकीन होते हैं.
आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से बात करेंगे कि ब्लैजर के अंदर टी-शर्ट पहनना चाहिए या शर्ट ताकि लड़का का लुक एकदम परफेक्ट लगे. आप जो लुक पाना चाहते हैं, उसके आधार पर ब्लेज़र के नीचे टी-शर्ट और शर्ट दोनों पहनी जा सकती हैं.
1/5

टी-शर्ट एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, खासकर कैज़ुअल लुक के लिए. ज़्यादा एट्रैक्टिव लुक के लिए, आप ये टिप्स आज़मा सकते हैं
2/5

ढीली-ढाली टी-शर्ट चुनें, लेकिन फ़ॉर्म-फ़िटिंग स्टाइल से बचें. वी-नेक की तुलना में क्रू नेक टी-शर्ट बेहतर है.
3/5

चमकीले रंग, बोल्ड पैटर्न और ग्राफ़िक टी-शर्ट से बचें. सॉलिड या पतली धारी वाली टी-शर्ट ज़्यादा बेटर ऑप्शन है. ब्लेज़र के नीचे पहनने के लिए बटन-डाउन शर्ट एक अच्छा ऑप्शन है. आप ये टिप्स आज़मा सकते हैं.
4/5

ज़्यादा कैज़ुअल लुक के लिए, ऊपर का बटन खुला रहने दें या स्लीव्स को ऊपर कर लें.
5/5

फ़ैशन-फ़ॉरवर्ड लुक के लिए, एनिमल प्रिंट वाली बटन-डाउन शर्ट आज़माएं. आप ब्लेज़र को हल्के टर्टलनेक, मॉकनेक टॉप, हल्के स्वेटर या हुडी के साथ भी पहन सकते हैं.
Published at : 16 Sep 2024 05:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























