एक्सप्लोरर
घर पर बनाएं इस तेल से स्पेशल मस्कारा, सिर्फ दो बूंद से ही घनी हो जाएंगी पलकें
बाजार के केमिकल मस्कारा की जगह घर पर बने नैचुरल ऑयल मस्कारा से पलकें घनी, लंबी और मजबूत बनाएं.
खूबसूरत और घनी पलकों का सपना हर लड़की का होता है. बाजार में मिलने वाले मस्कारा तुरंत पलकों को घना और लंबा दिखा तो देते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय तक आपकी पलकों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में क्यों न एक नैचुरल और सेफ तरीका अपनाया जाए?
1/7

नारियल तेल से बनेगा नेचुरल मस्कारा: नारियल तेल (Coconut Oil) पलकों के लिए बेस्ट नैचुरल ऑयल है. इसमें मौजूद फैटी एसिड्स और विटामिन पलकों को गहराई से पोषण देकर घना और मजबूत बनाते हैं.
2/7

सिर्फ दो बूंद काफी है: आपको सिर्फ 2 बूंद नारियल तेल की जरूरत है. इसे साफ ब्रश या कॉटन बड की मदद से पलकों पर लगाएं. ये नेचुरल मस्कारा जैसा काम करेगा.
Published at : 04 Sep 2025 09:02 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























