एक्सप्लोरर
हिमालय की गोद में बसा ये शहर अदृश्य है, ऋषि मुनि यहीं करते हैं तपस्या?
भारत रहस्यों की भूमि है. यहां आप जहां जाएंगे वहां से जुड़ी कोई ना कोई कहानी आपको हैरान जरूर करेगी. आज हम आपको हिमालय की गोद में बसे एक शहर की कहानी बताएंगे, जो पूरी तरह से अदृश्य है.
शांगरी-ला घाटी
1/6

हम जिस शहर की बात कर रहे हैं उसे शांगरी-ला घाटी कहते हैं. अरुणाचल और तिब्बत की सीमा पर मौजूद इस घाटी को लेकर कहा जाता है कि एक बार जो यहां चला जाए वह वापिस कभी नहीं आ सकता.
2/6

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत की सीमा पर जो पहाड़ियां हैं. उसकी सही लोकेशन किसी को नहीं पता है. कहा जाता है कि वहीं कहीं शांगरीला घाटी भी मौजूद है.
3/6

आपको बता दें, चीन की सेना इस घाटी की सही लोकेशन तलाशने के लिए काफी समय तक कोशिश करती रही. लेकिन उसे आज तक कभी कुछ नहीं मिला. कई विदेशियों ने भी इसको खोजने का प्रयास किया, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला.
4/6

कहा जाता है कि ये एक अृश्य शहर है जहां ऋषि मुनि जा कर तपस्या करते हैं. बौद्ध धर्म को मानने वाले लामा भी यहीं शांति की खोज में जाते हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कुछ लोग जो इसकी खोज में अकेले निकले वो लापता हो गए.
5/6

इस अदृश्य शहर का जिक्र तिब्बती भाषा कि किताब काल विज्ञान में भी है. इसके अनुसार, इस घाटी में समय यानी काल का कोई असर नहीं दिखता. यानी यहां लोग पृथ्वी के अन्य हिस्सों की तरह बूढ़े नहीं होते.
6/6

युत्सुंग जैसे विद्वान दावा करते हैं कि वो इस घाटी में जा चुके हैं. उनका दावा है कि इस घाटी में ना तो सूरज की रौशनी पहुंचती है ना ही चंद्रमा की, लेकिन इसके बाद भी यह घाटी हमेशा रौशनी से जगमगाती रहती है.
Published at : 03 Nov 2023 09:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























