एक्सप्लोरर
Glass Skywalk: चीन को पीछे छोड़ विशाखापट्टनम में खुला देश का सबसे लंबा ग्लास स्काईवॉक, जानें इसके बारे में सबकुछ
Glass Skywalk: बादलों के बीच खड़े होने जैसा रोमांच देने वाला यह स्काईवॉक सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग का नमूना बन गया है. विशाखापट्टनम में बना स्काईवॉक लोगों के बीच चर्चा का विषय है.
Glass Skywalk: समुद्री शहर विशाखापट्टनम की खूबसूरत पहाड़ियां हमेशा से पर्यटकों को खींचती रही हैं, लेकिन इस बार विजाग ने कुछ ऐसा रचा है जिसने पूरे देश में चर्चा छेड़ दी है. कैलासागिरी हिलटॉप पर तैयार हुआ यह ग्लास स्काईवॉक न सिर्फ भारत का सबसे लंबा कैंटिलीवर स्ट्रक्चर है, बल्कि चीन सहित कई एशियाई देशों के लोकप्रिय ग्लास ब्रिजों को कड़ी टक्कर भी देता दिखाई दे रहा है. 1 दिसंबर को इसका औपचारिक उद्घाटन करते ही यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. आइए इसकी खासियत जानें.
1/7

इस स्काईवॉक की सबसे बड़ी खासियत इसका खतरनाक रोमांच है. पूरा ढांचा पहाड़ी से बाहर निकला है, यानी नीचे किसी तरह का सपोर्ट नहीं है. यह 50 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म ऐसे झूलता महसूस होता है मानो आप समुद्र के ऊपर तैर रहे हों.
2/7

862 फीट जमीन से और लगभग 1000 फीट समुद्र तल से ऊपर खड़े होकर नीचे झांकना किसी के लिए भी दिल की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है. ट्रांसपेरेंट ग्लास से कदमों के नीचे दिखाई देती गहराई लोगों को एक साथ रोमांच और डर दोनों महसूस कराती है.
Published at : 02 Dec 2025 02:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























