एक्सप्लोरर
No Fly Zone: क्या होता है नो फ्लाइंग जोन, जानें क्यों कुछ खास जगहों के ऊपर से नहीं गुजर सकता हवाई जहाज
No Fly Zone: दुनिया के कई देशों द्वारा एक स्टैंडर्ड एवियशन सेफ्टी नियम का पालन किया जाता है जिसका नाम है नो फ्लाई जोन. आइए जानते हैं क्या है यह नियम और भारत में किन जगहों पर किया जाता है लागू.
No Fly Zone: नो फ्लाई जोन सुनने में ऐसा लग सकता है कि यह सिर्फ युद्ध वाले इलाकों के लिए है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल यह एक स्टैंडर्ड एवियशन सेफ्टी नियम है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के देशों द्वारा किया जाता है. ये जोन कुछ खास एयरस्पेस होते हैं जहां पर एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर और यहां तक की ड्रोन के उड़ने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध होता है. आइए जानते हैं क्यों होती है यह पाबंदी भारत में किन जगहों पर है यह प्रतिबंध.
1/6

नो फ्लाइंग जोन एक शील्ड के रूप में काम करता है, जिसमें हाई सिक्योरिटी जगह को हवाई हमले, अचानक क्रैश होने या ड्रोन के गलत इस्तेमाल से बचाया जाता है. आज के समय में खतरे हल्के ड्रोन या फिर छोटे एयरक्राफ्ट से भी आ सकते हैं. ऐसी जगह के ऊपर एयरक्राफ्ट की मूवमेंट पर पूरी तरह से बैन लगा दिया जाता है.
2/6

राष्ट्रपति भवन के ऊपर का एयर स्पेस भारत के सबसे ज्यादा सुरक्षित जोन में से एक है. किसी भी सिविलियन, प्राइवेट या फिर कमर्शियल एयरक्राफ्ट को इसके ऊपर से उड़ने की इजाजत नहीं है. यहां पर ड्रोन उड़ाना भी एक गंभीर जुर्म माना जाता है.
Published at : 01 Dec 2025 04:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
न्यूज़
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड




























