एक्सप्लोरर
Most Cruel Punishment Of History: शरीर को बीच से काटने से लेकर जिंदा भूनने तक, ये हैं इतिहास की सबसे दर्दनाक सजाएं
Most Cruel Punishment Of History: इतिहास में तमाम तरह की सजाओं का जिक्र मिलता है. लेकिन कुछ सजाएं बहुत ही निर्दयी थीं, जिनके बारे में सुनकर रूह कांप जाना तय है. आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं.
Most Cruel Punishment Of History: बचपन में बच्चों को सिखाया जाता है कि अगर कोई गलत काम करोगे तो सजा मिलेगी. गलती कोई भी हो उसके हिसाब से सजा तय की जाती है. अगर ये गलती अपराध में बदल जाती है तो कानून के हिसाब से सजा मिलती है. आज के समय में अगर किसी को मौत की सजा देनी हो तो उसके लिए फांसी की व्यवस्था है. लेकिन इतिहास में सजा-ए-मौत देने के लिए फांसी जरिया नहीं थी. इतिहास में बहुत ही खतरनाक तरीके से सजाएं दी जाती है, जिससे सुनकर ही आपकी रूह कांप उठेगी. आग हम यहां आपको कुछ ऐसी ही खतरनाक सजा के बारे में बताने जा रहे हैं.
1/7

सबसे पहली और खतरनाक सजाओं में से एक है बीचों बीच से काट देने की सजा. ये तरीका एक वक्त पर इंग्लैंड में इस्तेमाल होता था. इसमें आदमी को घसीटते हुए सजा स्थल तक लेकर जाते हैं और फिर उसे बीचोबीच से काट देते थे.
2/7

दूसरी खतरनाक सजा में से एक है जिंदा भून देने की सजा. 1937 में जापानी सैनिकों को ये सजा मिलती थी. इतिहास में इस सजा से संबंधित कई उदाहरण देखने को मिलते हैं.
Published at : 05 Mar 2025 05:54 PM (IST)
और देखें























