एक्सप्लोरर
कितनी लंबी होगी कुत्ते की जिंदगी, नाक उठाएगी इस राज से पर्दा
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके डॉग की उम्र कितनी होने वाली है. दरअसल हाल ही शोधकर्ताओं ने इसपर अध्ययन करके इसका जवाब ढूंढ निकाला है. जिसमें कुछ दिलचस्प चीजेें भी पता चली हैं.
कुत्ते की कितनी होती है जिंदगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
1/5

इस शोध में पता चला है कि कुत्तों की नाक को देखकर ही इस बात का पता लगाया जा सकता है कि किस तरह के कुत्तों के लंबी उम्र तक जीने की उम्मीद होगी और किस तरह के कुत्ते कम उम्र जिएंगे.
2/5

इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने 5 लाख कुत्तों पर अध्ययन किया है. जिसमें ये पाया गया कि जिन कुत्तों का मुंह सपाट होता है वो कम जीते हैं.
Published at : 02 Feb 2024 06:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























