एक्सप्लोरर
इस मशीन से पता चलता है जमीन में कहां दबा है सोना, जानिए कितने रुपये की आती है
जब किसी के पास ढेर सारा पैसा आ जाता है तो उससे लोग मज़ाक में कहते हैं कि 'भाई सोने की खादन मिल गई क्या?' आज हम आपको बताएंगे कि आखिर जमीन के अंदर सोने का पता लगाते कैसे हैं.
गोल्ड डिटेक्टर मशीन
1/5

सोना जमीन के अंदर से निकलता है ये सबको पता है. इसके लिए सोने की खदान का पता लगाया जाता है और फिर वहां माइनिंग करक सोना बाहर निकाला जाता है. लेकिन कई बार सोना खजाने के रूप में हमारे आस पास के जमीन में थोड़ा बहुत दबा होता है. उसे ढूंढने के लिए हम छोटी मशीनों का प्रयोग करते हैं.
2/5

ऐसी मशीनें हमें बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाती हैं. इन मशीनों को कोई भी इंसान खरीद सकता है और इनकी मदद से अपने आस पास के जमीन में दबे सोने को खोज सकता है.
Published at : 09 Oct 2023 05:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























