एक्सप्लोरर
कहीं कोई चोरी-छिपे आपके कमरे की रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा… ऐसे लगाएं पता
ट्रैवल करते समय लोग किसी होटल के कमरे में ठहरना पसंद हैं. होटल में ठहरना आरामदायक भी होता है. कई बार ऐसा केस सामने आता है कि वहां हिडेन कैमरा लगे होते हैं. आप ऐसे पहचान कर सकते हैं.
कहीं कोई चोरी-छिपे आपके कमरे की रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा
1/5

किसी होटल के कमरे में छिपे हुए कैमरों की जांच करने के लिए पहला कदम यही है कि वहां रखी हुई असामान्य वस्तु या डिवाइस को ध्यान से देखें. लोग ऐसे ऑब्जेक्ट में कैमरा छिपा सकते हैं. इन असामान्य वस्तुओं में स्मोक डिटेक्टर, घड़ी रेडियो, शीशा या बिजली के आउटलेट शामिल हैं.
2/5

यदि आप पूरी तरह से कन्फर्म होना चाहते हैं कि कमरे में हिडेन कैमरा तो नहीं हैं, तो आप कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये डिवाइस इन्फ्रारेड प्रकाश का पता लगाकर उन कैमरों की जानकारी भी दे देते हैं जो नग्न आंखों को दिखाई नहीं देते.
3/5

आप इन्हें ऑनलाइन या इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से खरीद सकते हैं. कैमरा डिटेक्टर का इस्तमील करने के लिए, बस इसे ऑन करें और कमरे के चारों ओर घुमाएं. कैमरा होने पर यह अलार्म बजा देता है.
4/5

कई छिपे हुए कैमरों को वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट किया जाता है ताकि उन्हें दूर से एक्सेस किया जा सके. अगर होटल वाई-फाई सर्विस देता है, तो आप नेटवर्क से कनेक्ट कर देख सकते हैं कि क्या कोई कैमरा है.
5/5

ऐसा करने के लिए बस अपने डिवाइस पर अवेलेबल वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें और संदिग्ध लगने वाले किसी भी नाम की तलाश करें. अगर आपको नेटवर्क पर सूचीबद्ध कैमरा मिलता है, तो संभावना है कि कमरे में एक छिपा हुआ कैमरा है.
Published at : 13 Nov 2023 09:41 PM (IST)
और देखें























