एक्सप्लोरर
चांद को क्यों कहते हैं मामा? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप
चंदा मामा दूर के, देखो चंदा मामा बचपन से लेकर अब तक न जाने चंदा मामा को लेकर कितने गीत हम सब सुन चुके हैं.क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर चंदा मामा को चंदा मामा ही क्यों कहते हैं. जानिए इसकी वजह.
बचपन से बड़े होने पर भी चंदा को चंदा मामा कहना नहीं छूटता है. गीतों से लेकर कहानियों तक में चंदा को मामा ही कहा जाता है. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि चांद को मामा कहना कहां से शुरू हुआ था.
1/5

बता दें कि चांद को मामा कहने के पीछे धार्मिक, पौराणिक और भौगोलिक कारण हैं. चांद को मां लक्ष्मी का भाई माना गया है.वहीं हम सभी मां लक्ष्मी को अपनी माता के तौर पर संबोधित करते हैं, ऐसे में हमारे रिश्तों के लिहाज से देखेंगे तो चांद के साथ रिश्ता मामा वाला हो जाता है.
2/5

मां लक्ष्मी के भाई होने के कारण चांद को मामा कहा जाता है. यही कारण है कि चंदा को मामा कहा जाता है.
Published at : 17 Sep 2024 08:39 AM (IST)
और देखें

























