एक्सप्लोरर
Afghanistan Currency: अफगानिस्तान है इतना गरीब, लेकिन वहां की करेंसी क्यों है मजबूत? रुपये से भी ज्यादा है कीमत
Afghanistan Currency: अफगानिस्तान की करेंसी का भारतीय रुपये से ज्यादा मजबूत होना आर्थिक विरोधाभास है. आइए जानें कि आखिर गरीब देश में ऐसा कैसे देखने को मिल रहा है?
Afghanistan Currency: दुनिया के सबसे गरीब और अस्थिर देशों में गिने जाने वाला अफगानिस्तान एक बार फिर चर्चा में है. लेकिन इस बार वजह न आतंक है, न युद्ध, बल्कि उसकी करेंसी की मजबूती है. अफगानिस्तान की मुद्रा, यानी अफगानी (AFN) की कीमत इस समय भारतीय रुपये से भी ज्यादा हो गई है. यह सुनकर बहुतों को यकीन नहीं होता, लेकिन आंकड़े यही बता रहे हैं.
1/7

करेंसी एक्सचेंज साइट XE.com की रिपोर्ट की मानें तो इस वक्त 1 अफगान अफगानी की कीमत भारत में करीब 1.33 रुपये के बराबर है. वहीं 1 भारतीय रुपया अफगानिस्तान में सिर्फ 0.75 अफगानी के बराबर है.
2/7

इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई व्यक्ति अफगानिस्तान में 1 लाख अफगानी कमाता है, तो भारत में उसकी वैल्यू लगभग 1 लाख 33 हजार रुपये होगी.
3/7

अब सवाल उठता है कि जिस देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त है, शिक्षा, रोजगार और संसाधनों की भारी कमी है, वहां की करेंसी आखिर इतनी मजबूत कैसे हो सकती है? दरअसल, इसके पीछे तालिबान सरकार की करेंसी नीति है. 2021 में सत्ता में आने के बाद तालिबान ने देश में अमेरिकी डॉलर और पाकिस्तानी रुपये के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था.
4/7

इस कदम के बाद विदेशी करेंसी की मांग अचानक घट गई. जब किसी देश के अंदर विदेशी मुद्रा की मांग कम हो जाती है, तो उसकी स्थानीय करेंसी पर दबाव घटता है, जिससे वह स्थिर रह पाती है.
5/7

इसके अलावा तालिबान ने इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पर भी नियंत्रण रखा है और ज्यादातर लेन-देन लोकल करेंसी में करने का नियम लागू किया है. इससे करेंसी सर्कुलेशन केवल अफगानिस्तान के अंदर सीमित रह गया है, और बाहरी मार्केट का असर कम हुआ है. यही वजह है कि अफगानी करेंसी फिलहाल स्थिर बनी हुई है.
6/7

अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था फिलहाल बहुत सीमित दायरे में चल रही है. वहां बड़े पैमाने पर निवेश या औद्योगिक लेनदेन नहीं हो रहे, जिससे करेंसी की मांग-आपूर्ति का अंतर बहुत कम है.
7/7

चूंकि वहां डॉलर और अन्य विदेशी करेंसी का चलन बंद है, तो व्यापारिक गतिविधियां सिर्फ अफगानी में ही हो रही हैं. इससे बाजार में स्थानीय मुद्रा की स्थिरता बनी हुई है.
Published at : 14 Oct 2025 07:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























