एक्सप्लोरर
Netflix पर अगले महीने से मिलेगी एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज, जानें क्या-क्या रिलीज होने वाला है अगस्त में
Upcoming Netflix Releases: थ्रिलर, डॉक्यू-सीरीज और ड्रामा का धमाकेदार तड़का लेकर नेटफ्लिक्स अगले महीने आने वाला है. यहां देखें क्या-क्या नया देखने को मिलेगा इस ओटीटी पर
नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो और फिल्में
1/8

स्टोलेन हाइस्ट ऑफ द सेंचुरी- चोरों के एक गैंग ने दुनिया के सबसे सिक्योर डायमंड सेंटर को लूट लिया. इतना बड़ा हाइस्ट किसने किया और उन्होंने ये कैसे कर दिखाया? ये सब कुछ देखने को मिलेगा इसमें. ये 8 अगस्त 2025 से देख पाएंगे.
2/8

फिक्स्ड - बुल एक प्यारा और अच्छा कुत्ता है. उसे पता चलता है कि सुबह उसकी नसबंदी होने वाली है. वो सोचता है कि अपने दोस्तों के साथ एक आखिरी मजेदार एडवेंचर पर जाना चाहिए, क्योंकि उसके पास आखिरी 24 घंटे हैं. अब सोचो, इसमें क्या गड़बड़ हो सकती है? ये आप 13 अगस्त 2025 से देख पाएंगे.
3/8

मोनोओके द मूवी: द एशेस ऑफ रेज- एनीमेटेड ट्रायोलॉजी की दूसरी फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है. जो 2006 की लोकप्रिय टीवी एनीमे मोनोनोके की कहानी को आगे बढ़ाती है.
4/8

गोल्ड रश गैंग - एक मशहूर डाकू की कहानी है, इसमें वह अमीरों से लूटकर गरीबों की मदद करता है. वह कुछ अनाथ बच्चों के साथ एक छोटा सा गैंग चलाता है. इस गैंग के साथ वह जापानी सेना की एक ट्रेन लूटने की योजना बनाता है, जिसमें बहुत सारा सोना है. इसे आप 21 अगस्त 2025 से देख सकते हैं.
5/8

वन हिट वंडर- इसे भी आप 21 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. यह काफी ड्रामा से भरी रोमांटिक फिल्म है.
6/8

द ट्रुथ अबाउट जसी स्मोलेट- यह डॉक्यूमेंट्री 22 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. इसमें स्मॉलेट का इंटरव्यू और पुलिस, वकीलों और जांच अधिकारियों की बातें शामिल हैं, जो नए सबूत दिखा रहे हैं. दर्शक खुद फैसला कर सकते हैं कि जूसी स्मॉलेट केस में सच कौन बोल रहा है.
7/8

द थर्सडे मर्डर क्लब- यह कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर 22 अगस्त 2025 को रिलीज़ हो रही फिल्म है. चार बुजुर्ग दोस्त मज़ के लिए पुराने मर्डर केस सुलझाते हैं. लेकिन एक दिन उन्हें एक असली मर्डर केस मिल जाता है, जिससे उनकी जासूसी की दुनिया सच में रोमांचक हो जाती है.
8/8

अबैंडेंड मैन - 22 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने वाली है, कई साल जेल में रहने के बाद, एक दुखी आदमी अपनी ज़िंदगी दोबारा ठीक करने की कोशिश करता है. लेकिन एक नया रिश्ता ऐसा सच दिखाता है जो उसकी ज़िंदगी को हमेशा के लिए बदल सकता है.
Published at : 25 Jul 2025 05:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























