एक्सप्लोरर
Delhi Crime 3 की 'ASI सिमरन' की 10 तस्वीरें, रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमर, फोटोज देख हार बैठेंगे दिल
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 में एएसआई सिमरन मसीह की भूमिका निभाने वाली युक्ति थरेजा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है.सीरीज में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है.
दिल्ली क्राइम सीजन 3 में एएसआई सिमरन मसीह की भूमिका युक्ति थरेजा ने निभाया है. रियल लाइफ में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं.
1/10

इस बार सीरीज में नए किरदारों की एंट्री हुई है, उन्हीं में से एक युक्ति थरेजा भी हैं, जिन्होंने एसएसआई सिमरन मसीह का रोल प्ले किया है.
2/10

बता दें युक्ति थरेजा का जन्म हरियाणा में हुआ है. वो पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली युक्ति साउथ फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं.
3/10

युक्ति को बीते साल ब्लॉकबस्टर फिल्म मार्को में भी देखा गया था. एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं.
4/10

युक्ति के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद तस्वीरों को देख इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
5/10

युक्ति रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस और सिजलिंग हैं. इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तस्वीरें इस बात की गवाही है.
6/10

दिल्ली क्राइम 3 से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली युक्ति थरेजा के नाम की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.
7/10

युक्ति को सबसे पहले टीवी पर मॉडलिंग रिएलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में देखा गया था, जिसके जज मिलंद सोमन और मलाइका अरोड़ा था.
8/10

युक्ति को इमरान हाशमी के सॉन्ग लुट में देखा गया था. इस सॉन्ग में वो दुल्हन के लुक में नजर आई थीं. गाने को 1.5 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले थे.
9/10

इंस्टाग्राम पर युक्ति के 958K फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.
10/10

दिल्ली क्राइम 3 सीरीज में नजर आने के बाद युक्ति के फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.
Published at : 17 Nov 2025 04:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























